अनुमंडल पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर विभिन्न कोचिंग संस्थानों पर की कार्रवाई
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
देवघर।
अनुमंडल पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर विभिन्न कोचिंग संस्थानों पर की कार्रवाई, कोरोना की गंभीरता को हम सभी को समझने की जरूरत-अनुमंडल पदाधिकारी।
आज अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में देवघर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न चैक-चैराहों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पाया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में कोचिंग संस्थानों को खोलकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में कुल 05 कोचिंग संस्थानों यथा-संकल्प कोचिंग सेन्टर, सुपर कोचिंग सेंटर, एसआरडी कोचिंग सेन्टर अनमोल साइंस क्लासेस एवं अमर कोचिंग सेन्टर को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बंद कराया गया। साथ हीं सभी कोचिंग संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि राज्य सरकार के निदेशानुसार वर्तमान में किसी भी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसको लेकर ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से उन्हें पढ़ाएं। इसके अलावे उन्होंने सभी को स्पष्ट शब्दों में निदेशित किया कि दोबारा कोचिंग संस्थानों को खोलने पर आईपीसी की धारा-188 और NDMA एक्ट के तहत् कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य रूप से सरकार द्वारा लागू किया गया है। ऐसे में कोचिंग संचालन के दौरान जहां बच्चे बिना मास्क के हीं मौजूद मिले, वहीं शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था।
इसके साथ हीं कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए निर्धारित किए गए सेनिटाइजर, हैंडवॉश की भी व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते कोचिंग को सील की गई है।