*GODDA NEWS:सैदापुर में हुई जल की जांच*

सैदापुर में हुई जल की जांच

गोड्डा।


सोमवार को सदर प्रखंड के सैदापुर ग्राम में जल जांच की प्रक्रिया की गई। इस प्रक्रिया के दौरान जल में घुलनशील आयरन ,फ्लोराइड एवं जल के पीएच की जांच की गई । साथ ही जल की गुणवत्ता की भी जांच की गई।
ज्ञात हो कि जिले में विभिन्न प्रखंडों में जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता के माध्यम से 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य जल जीवन मिशन के तहत पंचायत,ग्राम स्तर पर जन जागरूकता फैलाना है। 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक राज्य व्यापी अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का तहत प्रचार-प्रसार विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दिया जा रहा है ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके । ग्राम स्तर पर मुखिया ,जलसहिया, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया तथा सूजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाना है। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी घरों को एफएचटीसी देने के लिए सभी गांव का विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है विभाग के तकनीकी दल एवं चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के सहयोग से ग्राम पंचायत और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है और ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?