शेखपुरा। सोमवार 05 अक्टूबर से नामांकन कार्य में तेज़ी आने के आसार हैं। विभिन्न राजनीतिक दल द्वारा अभी तक प्रत्याशी का चेहरा स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण नामांकन कार्य शुरू नहीं हो पाया बताया गया है। एनडीए और महागठबंधन दोनों मुख्य घटक में अभी तक चल रहे उठापटक पर ही सम्भावित उम्मीदवार की नजर लगी हुई है। चुनाव में दो दो हाथ करने वाले प्रत्यासी भी अभी पटना और दिल्ली की दौड़ लगाने में ही लगे है। फ़िलहाल सम्भावित उम्मीदवार अपने एजेंट आदि के माध्यम से मतदाता सूचि की सत्यापित प्रति, नामांकन शुल्क आदि जमा करवाने के कार्य में लगे हुए है। समाहरणालय परिसर में नामांकन नहीं होने के बाद भी दिन भर गहमागहमी देखी जा सकती है। नामांकन पत्र के साथ दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कागजात, सम्पति व्यौरा, अपराधिक केस का व्यौरा आदि इकट्ठा करने का काम उम्मीदवार और उनके एजेंट द्वारा किया जा रहा है।