विधायक दीपिका की जगी संवेदना, गरीब बीमार की ली गई सुधि
गोड्डा।
“आयरन लेडी” के रूप में अपनी पहचान बनाने वालीं महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की संवेदनशीलता गरीब, लाचार, बीमार लोगों के लिए ” “रामबाण” सिद्ध हो रही है। जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक श्रीमती सिंह जनमानस पर अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं। क्षेत्रीय जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एवं संवेदनशीलता की ताजा मिसाल की चर्चा महागामा विधानसभा क्षेत्र की सरहद से आगे निकल कर संपूर्ण गोड्डा जिला में हो रही है। संज्ञान में आने पर जब विधायक की संवेदना जगी, तब जंग लगी ‘सिस्टम’ की कुंभकर्णी निद्रा टूटी और एक अति गरीब, बीमार, लाचार दंपति की सुधि ली गई। दरअसल, गरीबी रेखा से भी काफी नीचे जिंदगी जी रहे महागामा प्रखंड क्षेत्र के सरभंगा के निवासी वृद्ध प्रमोद कुमार झा करीब 9 महीने से लकवा बीमारी से ग्रसित हैं। उनकी पत्नी भी बीमार रहती है और विगत कुछ दिनों से बिस्तर से भी उठ नहीं सकती। उनका एक 36 वर्षीय पुत्र भी है, जो मानसिक रूप से पागल है और काफी दिनों से घर से कहीं लापता हैं। जाहिर है प्रमोद कुमार झा का परिवार गरीबी, भुखमरी, बीमारी एवं लाचारगी की हालत में जी रहे हैं। उनकी गंभीर पारिवारिक एवं आर्थिक समस्या को देखते हुए दो दिन पूर्व लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इनकी मदद करने की अपील की गई थी। सोशल मीडिया पर की गई अपील पर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की नजर पड़ते ही उन्होंने इस पर त्वरित संज्ञान लिया। प्रमोद कुमार झा की समस्या को अपने संज्ञान में लेते हुए विधायक श्रीमती दीपिका ने स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता को जगाया। विधायक के सक्रिय होते ही सरकारी सिस्टम भी सक्रिय हो गया। विधायक के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार के द्वारा भुखमरी के दहलीज पर खड़े एवं इलाज के लिए मोहताज बने प्रमोद कुमार झा की सुधि ली गई। तत्काल उन्हें 50 किलो चावल,50 किलो गेहूं ,10 किलो चना दाल और सरसों तेल दिया गया साथ ही तीन हजार की आर्थिक सहायता भी पहुंचाई गई । विधायक के आदेश पर महागामा अस्पताल से डॉक्टर की टीम ने आकर उनका मेडिकल चेकअप भी कर इलाज भी शुरू किया । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, श्री झा का राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन भी चालू किया गया। विधायक श्रीमती दीपिका के इस कार्य की प्रशंसा सर्वत्र हो रही है। प्रमोद झा, उनकी पत्नी एवं क्षेत्र के लोगों ने विधायक दीपिका पांडे सिंह व पदाधिकारियों के इस पहल की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद कहा। लोगों का कहना है कि विधायक हो तो दीपिका पांडेय सिंह जैसा हो।