पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पोड़ैयाहाट में अवैध शराब का कारोबार: प्रशांत – पीएम आवास में गड़बड़ी पर दोषी के खिलाफ दर्ज हो प्राथमिकी
पोड़ैयाहाट।
पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने मानस परिवर्तन स्थित आवास पर गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि पोड़ैयाहाट प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास एवं अंबेडकर आवास में जमकर धांधली हो रही है पंचायत सेवक रोजगार सेवक आदि की मिलीभगत से गरीबों को उसका न्याय नहीं मिल पाता है । जिसका नाम सूची में है उसको भी गायब कर दिया जाता है । कई बार इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को अवगत कराया। लगातार आए दिन मोटी रकम लेकर आवास की स्वीकृति दी जा रही है, जो कि बाघमारा की घटना ने साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के तमाम पंचायतों की जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जो कि काफी गलत है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी कोई लेना देना नहीं है। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रह है । क्षेत्र से शराब बिहार तक शराब माफियाओं के द्वारा पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को द्रुपद गांव में ग्रामीणों के द्वारा 40 लीटर शराब बरामद किया गया था, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दिया । मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने साफ कहा है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से माफियाओं को संरक्षण प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि पहले सीएम को पत्र लिखेंगे । उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें । उन्होंने जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर किया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जयंत यादव ,आकाश मंडल, मिथिलेश झा अन्य मौजूद थे।