*GODDA NEWS:आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को दिए जाएं गुणवत्ता युक्त भोजन – समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिया निर्देश*

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को दिए जाएं गुणवत्ता युक्त भोजन
– समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिया निर्देश

गोड्डा।
बुधवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में समाज कल्याण के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा विस्तारपूर्वक संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गईl उन्होंने बताया कि जिले में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं पोषाहार प्रदान किए जाएं।
उन्होंने कहा कि कुछ प्रखंडों में शिकायत मिल रही है कि सही समय पर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए भोजन एवं पोषाहार नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है । उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि जेएसएलपीएस के द्वारा दिए जा रहे टीएचआर( टेक होम राशन ) ससमय उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिसके द्वारा टेक होम राशन का वितरण सही तरीके से नही किए जा रहे हैं उन सभी पदाधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । उपायुक्त ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि समाज कल्याण विभाग के रिपोर्ट अधूरे हैं । उपायुक्त के द्वारा नाराजगी जताते हुए कहा गया कि अगली बैठक में रिपोर्ट पूर्ण रूप से संलग्न करते हुए प्रस्तुत किए जाएं।

मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर , जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास , प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदर पहाड़ी ,पोड़ैयाहाट ,महागामा, गोड्डा पथरगामा ठाकुरगंगटी, सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?