*GODDA NEWS:अधिकारियों ने की डेरमा पंचायत के विकास कार्यों की पड़ताल”

अधिकारियों ने की डेरमा पंचायत के विकास कार्यों की पड़ताल

कामिल की रिपोर्ट

बसंंतराय ।
विकास कार्यों के कार्यान्वयन के मामले में पूरे प्रखंड क्षेत्र में फिसड्डी बने डेरमा पंचायत का मुआयना बुधवार को जिला के आला अधिकारियों ने किया। जिला प्रशासन की टीम पंचायत विकास गतिविधियों का जायजा लेने पहुंची।
पंचायत चुनाव के पांच साल पूरा होने वाले हैं। बावजूद इसके डेरमा पंचायत विकास के मामले में मीलों दूर है।पंचायती कोष में रुपयों की भरमार है। लेकिन यह पंचायत बसंंतराय प्रखंड में विकास विहीन पंचायत के नाम से प्रसिद्ध है । पंचायत के ग्रामीण विकास कार्य से कोसों दूर रहे हैैं। कुछ माह पूर्व योगदान करने वाले उपायुक्त भोर सिंह यादव और उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने जब पंचायत वार समीक्षा बैठक की तो उसमें डेरमा पंचायत की वस्तुस्थिति शून्य पाई गई।जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया ।
इस बाबत बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी जे.सी. विनीता केरकेट्टा,कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज अहमद और बसंतराय प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कमल पूरे मसले की जांच को लेकर एक बार पुनः डेरमा पंचायत पहुंचे,जहां मुखिया नीलम देवी उपमुखिया अभय कुमार मिश्र,सभी वार्ड पार्षद और उन सभी लोगों की मौजूदगी में चेक बुक रोकड़ पंजी आदि चीजों का जांच पड़ताल किया वहीं इस जांच को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी स्पष्ट रूप से पिछले लगभग पांच वर्षों से विकास बाधित हुुुआ हैं उसका कुछ भी कार्यवाही नहीं करते दिखे,जहां उनको पंचायत के विकास की समीक्षा करनी थी,वहीं वे बार-बार पंद्रहवां वित्त आयोग के तहत खुलने वाले खाते पर जोर दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?