आवास के ऊपर छत नहीं रहने के कारण जीना मुहाल हो गया है पिंडरा पंचायत के लोगों का
गोडडा जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने आज पोडैयाहाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया और देखा के वहां के गरीब लोगों को सर छुपाने के लिए छत नहीं थी।और कुछ लोग झुग्गी झोपड़ियों में किसी तरह से जिंदगी बिताने को मजबूर थे। ऐसी गंभीर समस्या को लेकर एक दैनिक अखबार मे छापा गया जिससे गुड्डा जिला के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे को उनके कार्यकर्ता द्वारा जानकारी मिली। इसके उपरांत गोड्डा जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष उस गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और देखा के समस्याओं से जूझ रहे गोपाल दास का घर बारिश के कारण गिर गया था।जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष श्री मेहता के द्वारा दो रूम बनवाने का लेआउट करवा दीया गया। इसी गांव के कई लोगों ने बताया की जिन्हें आवास मिलना चाहिए उन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलता है और जिन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलना चाहिए उसे आवास मिलता है। यह भी कहां गया कि प्रधानमंत्री आवास एस एस सी डाटा मे नाम रहते हुए भी वहां के लोगों को आवास नहीं मिल पाता है। अरविंद पंडित शंकर पंडित एवं एक विधवा महिला को 3 साल से आवास नहीं मिल पाया है। वह 3 साल से जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाते लगाते थक चुकी है। विधवा के 4 बच्चे हैं उसका कहना है की भरण पोषण करूं या मकान बनाऊं। महिला ने श्री मेहता से कहा कि आप लोगों से उम्मीद करती हूं कि मुझे आवास दिलवाने की कृपा करेंगे। इस गांव के लोगों का कहना था कि में पीसी सी रोड बनने के कारण हम लोगों के घर से रोड ऊंचा हो गया इसलिए हमारे घरों में रोड का पानी घर में घुस जाने के कारण हमारी मिट्टी की दीवाल धस जाती है इससे हम लोगों की काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उसी गांव के बासुदेव पंडित जिन्होंने ँलिखित आवेदन ब्लॉक में वीडियो को और उपायुक्त महोदय को भी दिया था लेकिन गांव में आज तक जांच नहीं हो पाया है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मेहता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर सभी गरीब परिवारों में जा जाकर सभी के आवास में घुसकर देखे कि यहां के गरीबों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है। रिपोर्ट :- मनोज ठाकुर