साहिबगंज जिला के राजमहल थाना पुलिस ने तीन किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर हमीद रजा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्फोट्टा ने आज पुलिस लाइन परिसर मे प्रेस वार्ता कर बताया कि 25-26 सितंबर कि रात्री मे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजमहल थाना क्षेत्र के हसन टोला निवासी हमीद राजा अफीम ला कर अपने घर में रखा है।जिसे विभिन्न स्थानों में बेचा जाएगा। पुलिस ने छापामारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , राजमहल के नेतृत्व में हमीद रजा घर पर छापामारी किया और हमीद राजा के घर से तीन किलोग्राम अफीम के साथ अफीम तौलने मे प्रयुक्त होने वाला एक पीस इलेक्ट्रॉनिक मशीन, दो पीस मोबाईल ओर 2 लाख 44 हजार रुपये को बरामद किया । हमीद राजा को गिरफ्तार करते हुए सभी समान को जप्त कर लिया ।एसपी अनुरंजन किस्फोट्टा ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अफीम तस्करी का पुराना सौदागर है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कांड संख्या- 391/20 भादवी कि धारा- 188, 269, 270,271,290 एंव 18 ( बी) / 22/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हमीद रजा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।