भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा ने रविवार को पटमदा दौरे के क्रम में सांसद आदर्श ग्राम बांगुरदा पंहुचे। यंहा दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना का शिकार हुए 28 वर्षीय समीर महतो के पिता खगेन महतो से मिलकर बेटे की असामयिक मृत्यु होने पर स्वांतना दी। कुणाल षड़ंगी ने कहा कि इस समंध में डीसी से बातचीत कर हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। वही विमल बैठा ने पटमदा बीडीओ सह सीओ शंकराचार्य सामद से दुरभाष पर बात करते हुए पीड़ित परिवार को मदद करने की मांग की। इस पर बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि समीर महतो प्रखंड संसाधन केंद्र में एमडीएम सेल का कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। अभी वो काम उनके भाई को ही दिया जाएगा ताकि परिवार में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके बाद नेताओं ने गेंगाड़ा गांव के निवासी व रेडक्रॉस सोसायटी के कर्मी सचिदानंद सिंहदेव के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मिले और स्वांतना दी। इस दौरान संदीप मिश्रा, कृपासिंधु महतो, बिश्वजीत कुम्भकार, मुरारी मोहन पाल, भरत महतो, विमल कुम्भकार आदि शामिल थे।