*Koderma News:पति पत्नी और वो! प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल*
*पति पत्नी और वो! प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल*
समाचार आजतक
*कोडरमा :* जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में एक पुल के नीचे रितेश सोनी नाम के युवक का शव मंगलवार को पाया गया था। युवक अपने ससुराल आया था, युवक की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनी देवी ने ही रची थी। मामले का उद्भेदन चंदवारा पुलिस ने कर दिया है। युवक की हत्या की साजिशकर्ता पत्नी सोनी देवी थी।
इस साजिश में युवक की पत्नी के प्रेमी और उसके एक दोस्त भी शामिल है। रितेश सोनी की हत्या उसकी पत्नी सोनी देवी के कहने पर ही उसके प्रेमी टहल रविदास ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित टहल रविदास और उसके सहयोगी मनोज पासवान और मृतक की पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
रितेश सोनी का शव मंगलवार की सुबह निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के नजदीक पुल से बरामद किया गया था। जानकारी के अनुसार रितेश सोनी 21 सितंबर की रात को मोटरसाइकिल से किसी से मिलने और जल्द वापस लौटने की बात कहकर घर से निकला था।
युवक देर रात तक अपने घर वापस नहीं आया। अगले दिन सुबह उसके शव को पुल के पास देखा गया, तब घटना की जानकारी परिजनों को मिली थी। थाना प्रभारी शाहिद रजा ने बताया कि रितेश सोनी हजारीबाग के लोहसिघना थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडई का रहने वाला था, जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व चंदवारा थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक निवासी सोनी देवी संग हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन और झगड़ा होने लगा।
इसी बीच सोनी देवी का चंदवारा निवासी टहल रविदास के साथ प्रेम प्रसंग लगभग 3-4 वर्षों से चलता रहा। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी सोनी देवी ने अपने प्रेमी से कहा कि अगर तुम इसको अपने रास्ते से नहीं हटाए तो मैं तुमसे बात नहीं करूंगी। सोनी देवी के कहने पर टहल रविदास ने रितेश को षड्यंत्र के तहत रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और 21 सितंबर को उसकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया।
घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित टहल रविदास, मनोज पासवान और मृतक की पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। कोविड जांच के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया जाएगा। जिले के एसपी ने बताया कि चंदवारा में युवक का शव मंगलवार को पुल के नीचे मिला था। पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर सभी को जेल भेज दिया है।