*Jamshedpur News:विधायक मंगल कालिंदी ने बच्चों में बांटे पाठ्यसामग्री*
विधायक मंगल कालिंदी ने बच्चों में बांटे पाठ्यसामग्री
पटमदा : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड के भिलाईपहाड़ी गांव के बिसोयडीह टोला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर पैरोकार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मानगो, जमशेदपुर के द्वारा आयोजित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जन्म जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को अपने हाथों में पाठ्यसामग्री सामग्री वितरण किये। विधायक ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर 19 वीं शताब्दी के बंगाल के प्रसिद्ध दार्शनिक , शिक्षाविद और परोपकारी व्यक्ति थे। वे बंगाल के पुनर्जागरण के स्तम्भों में से एक थे। वे समाजसुधारक, लेखक, अनुवादक, मुद्रक, प्रकाशक, उद्यमी, परोपकारी व्यक्ति थे। संस्कृत भाषा और दर्शन में अगाध पांडित्य के कारण विद्यार्थी जीवन में ही संस्कृत कॉलेज ने उन्हें विद्यासागर की उपाधी प्रदान की थी। उनके प्रयास से ही कोलकाता एवं अन्य स्थानों में काफी संख्या में बालिका विद्यालयों की स्थापना हुई। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और परिजनों के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करें। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी बाबू नाग, संस्था के संस्थापक गोपाल कुमार, दीपा कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजीत व गंगाराम सोरेन आदि उपस्थित थे।
जामशेदपुर रिपोर्ट:-देवेन्द्र कुम्भकार