*GODDA NEWS:एसडीओ ने किया मेहरमा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना*

एसडीओ ने किया मेहरमा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना

विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा।

गोड्डा जिला में लगातार हो रही 5 दिनों से बारिश के कारण मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड में स्थित ढोलिया, चंदा नदी में जल स्तर उफान पर है। नदियों का पानी गांवों में घुस गया है। काफी संख्या में मिट्टी के घर गिर गए हैं। सड़कों पर पानी बहने एवं कटाव के कारण आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसी हालात हो गया है। घरों मे पानी घुस जाने के कारण मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड में 139 घर आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर शनिवार को महागामा के अनुमंडल पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार देव ने मेहरमा प्रखंड के सौरीचकला, पिपरा, डोमनचक, नवाडीह, फुलवरिया गांव समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया।
बताया जाता है कि ठाकुरगंगटी प्रखंड के फुलवरिया गांव में नहर का पानी घुस जाने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उक्त गांव मे कुल 37 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि मेहरमा प्रखंड के सौरीचकला, पिपरा, डोमनचक, नवाडीह, सुड़नी निचला टोला, बदलाचक, घासीचक, द्वारकिता आदि गांवों में आंशिक क्षति हुई है। एसडीओ श्री देव ने बताया कि उपायुक्त ने दो दिनो के अंदर आंशिक क्षति, पूर्ण क्षति की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तैयार कर जिला भेजा जायेगा। वही आंशिक क्षति वाले पीड़ित परिवारों को लगभग पांच से छह हजार रुपये आपदा बाढ़ राहत कोष से दिया जायेगा।जबकि पूर्ण क्षति वाले पीड़ित परिवार को 95 हजार रुपये तक सहायता राशि का प्रावधान है। लगभग एक सप्ताह के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा। तत्काल डोमनचक गांव में पीड़ित परिवार के लोगों को सूखा राशन- चावल, दाल, आलू, सरसों वितरण किया गया है।

राशन नहीं सड़क चाहिए:

प्रखंड के डोमनचक- पिपरा का मुख्य मार्ग ज्यादा दयनीय होने के कारण ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि राशन नही, साहब सड़क चाहिए। जिस पर मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह के द्रारा पीपरा- डोमनचक मुख्य सड़क बनाने के लिए जिला को एक करोड़ आठ लाख 95 हजार रुपये का प्रस्ताव जिला को भेजने की बात बताई गई ।

पीड़ित परिवारों के लिए की जा रही व्यवस्था- एसडीओ
एसडीओ जितेन्द्र कुमार देव ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों के लिए खाने, पीने, रहने की व्यवस्था किया जा रहा है। लेकिन गांव के ग्रामीण अपने घर, पशु पक्षी को छोड़ कर नही जाना चाहते हैं। वहीं ग्रामीणों ने एसडीओ से सूखा राशन मुहैया कराने की मांग किया है। इस मौके पर मेहरमा अंचलाधिकारी खगेन महतो, मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह, कार्यपालक अभियंता समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?