*Dumka News:संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के अगुवाई में श्री इंद्रकांत यादव ने पंचायत स्तरीय आज एक बैठक किया*

*संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के अगुवाई में श्री इंद्रकांत यादव ने पंचायत स्तरीय आज एक बैठक किया* दुमका जिला अंतर्गत जामा प्रखंड के सिमरा पंचायत ग्राम धानाडीह मे श्री इन्द्र इन्द्रकान्त यादव के अगुवाई मे आज एक बैठक किया गया बैठक के दौरान, उन्होंने बताया कि राज्य गठन के पूर्व मंडल कमीशन की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने पिछड़ों को सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर 27% आरक्षण दिया था, नए झारखंड राज्य के गठन से हमें बहुत कुछ पाने का सपना था, लेकिन पिछड़ों के सपनों को चकनाचूर करते हुए झारखंड में 27% आरक्षण घटाकर मात्र 14% कर दिया है, आश्चर्य तो तब हुआ जब राज्य की उपराजधानी दुमका सहित छह जिलों को अनुसूचित जिला घोषित कर दिया, जिला रोस्टर में पिछड़ों का आरक्षण शून्य कर दिया गया, यह अवलोकन करना आवश्यक है कि एक तरफ अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति को उनकी आबादी के अनुसार क्रमश 26% एवं 10% आरक्षण दिया गया है, बेहद आश्चर्य की बात यह है कि 10% लगभग सवर्णों की आबादी के विरोध उन्हें 10% आरक्षण का लाभ दिया गया है जबकि झारखंड में पिछड़ा अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 54% से ज्यादा होने के बावजूद हमें मात्र 14% आरक्षण दिया गया है, दूसरी और अनुसूचित जिला के एकल पद यथा मुखिया प्रमुख जिला परिषद अध्यक्ष पदों को असवैधानिक तरीके से जहां जैसा वहां वैसा के तहत मनमाने तरीके से पदों आरक्षित कर दिया गया है, एवं अधिकार से वंचित कर दिया है, इस बैठक में उपस्थित श्री इंद्रकांत यादव, रामयश मांझी, संजीव मांझी, छोटे लाल यादव, रोहित दर्बे बैजनाथ दुर्बे कटकी मांझी, सुनिल कुमार, अजय, राजू दर्बे, एवं दर्शनों ग्रामीण उपस्थित रहे, रिपोर्ट जामा, दुमका से अजित यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?