*GODDA NEWS:मेहरमा के कुमरडोय में तालाब में डूबने से तीन बच्ची की मौत*
मेहरमा के कुमरडोय में तालाब में डूबने से तीन बच्ची की मौत
– गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुमरडोय गांव में शुक्रवार को तालाब में स्नान करने गईं 9 से 13 वर्ष की तीन बच्ची की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कुमरडोय गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। तालाब में डूबने से अपने बच्चे को सदा के लिए खो देने वाले परिवार गम के सागर में डूबे हुए हैं। रोने धोने की आवाज से माहौल गमगीन बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुमरडोय गांव के शिव मंदिर उरांव टोला की चार बच्ची शुक्रवार की दोपहर घर से कुछ दूर पर स्थित मंदिर पोखर में नहाने गई थीं। नहाने के दौरान
नीमा खल्खो (11), पिता राजेन्द्र उरांव, नंदनी कुमारी (9), पिता शिवन उरांव एवं आशा कुमारी (13) पिता विनोद उरांव गहरे पानी में चली गईं। पानी काफी गहरा होने के कारण तीनों डूब गई ।
तीनों को तालाब में डूबते देख साथ गई एक और बच्ची दौड़ कर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन एवं ग्रामीण दौड़ते हुए तालाब पर पहुंचे। कुछ ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर बच्चियों को ढूंढना प्रारंभ किया। काफी कोशिश के बाद तीनों को तालाब के तल से निकाला जा सका। तब तक तीनों बच्ची के प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
तीनों मृतक लड़की गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शिव मंदिर टोला, कुमरडोय में पढ़ती थी। नीमा खल्खो एवं आशा कुमारी पांचवीं तथा नंदी कुमारी चौथी कक्षा की छात्रा थीं।
परिजनों के अनुरोध पर नहीं कराया गया शव का पोस्टमार्टम: