दानिश पेट्रोल पंप का लुटेरा गिरफ्तार, 55 हजार रुपए बरामद
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
रामगढ़।
रामगढ़ जिले में पेट्रोल पंप के रुपए को लूट कर आतंक मचाने वाले अपराधियों का पर्दाफाश हो गया है। शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार ने दानिश पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में हजारीबाग जिले के हुटपा गांव निवासी मनीष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लूटी गई रकम में से 55320 रुपए भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा लूट कांड में प्रयुक्त दो बजाज पल्सर बाइक व अन्य सामान भी जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि 21 सितंबर को दानिश पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र बेदिया 6 लाख रुपए लेकर एसबीआई की शाखा में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान घुटुवा बस्ती कब्रिस्तान के पास फोरलेन पर ही अपराधियों ने उनसे रुपए लूट लिए। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई। पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, इंस्पेक्टर विपिन कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण शाह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार मनीष कुशवाहा ने अपना जुर्म कबूला है। उसने अपने साथियों का नाम भी बताया है। अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच जारी है। मनीष के पास से रेडमी कंपनी का मोबाइल, बजाज पल्सर जेएच 24 ई 3027, दूसरी पल्सर बाइक जे एच 02 बीए 6418 एवं बिजली के कई उपकरण बरामद किए गए हैं।
मनीष हाईवा लूट कांड में भी जा चुका है जेल
मनीष कुशवाहा का कई अपराधिक इतिहास रहा है वह गिधौर थाना क्षेत्र से हाईवा भी लुट चुका है। पुलिस ने उस मामले में उसे गिरफ्तार कर वर्ष 2019 में जेल भेजा था।