*GODDA NEWS:अतिवृष्टि के कारण मेहरमा में बाढ़ का मंजर, दर्जनों गांव प्रभावित*

अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।
पिछले तीन-चार दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अतिवृष्टि के कारण जिले के अंतिम छोर पर स्थित मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दर्जनों गांव एवं सैकड़ों लोग अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हैं। गांव में घुसे बाढ़ के पानी के कारण काफी संख्या में मिट्टी के घर गिर गए हैं। हालांकि गुरुवार को उस इलाके में मौसम साफ रहा, जिसके कारण गांव में घुसा बाढ़ का पानी निकलना प्रारंभ हो गया है। लेकिन जनजीवन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है।प्रभावित गांवों में चारों तरफ फैला कीचड़ महामारी फैलने की भी आहट दे रहा है। इस बीच प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों का सर्वे कराकर राहत बांटने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
अतिवृष्टि के कारण मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड होकर बहने वाली चंदा नदी एवं ढोलिया नदी उफान मारने लगी। पहाड़ का पानी भी गांवों में पसरने लगा। इसके कारण सौरीचकला, नौवाडीह,महुआडीह, बदलाचक, डोमनचक, घोसीचक, द्वारकाकिता, पिपरा, तेलियाडीह संथाली टोला, बोरमाडीह बासा, सुरनी निचला टोला आदि गांव में बाढ़ का दृश्य उपस्थित हो गया। मिट्टी के घर धड़ाधड़ गिरने लगे। प्रभावित गांवों में जलमग्न दृष्टिगोचर होने लगा। धमड़ी-सुखाड़ी मुख्य मार्ग पर पानी के कारण आवाजाही बंद हो गया।

विधायक दीपिका ने राहत पहुंचाने का दिया निर्देश:

अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना पाकर जनसमस्याओं के प्रति काफी संवेदनशीलता का परिचय देने वालीं स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने रांची से स्थानीय प्रशासन को पीड़ितों को राहत सामग्री बटवाने का निर्देश दिया। विधायक का निर्देश मिलने के बाद प्रशासनिक अमला सजग तो हुआ, लेकिन बुधवार को अनेक पंचायतों का संपर्क कटा रहने के कारण कर्मचारियों को भी अनेक गांव तक पहुंचना मुमकिन नहीं हो सका। बावजूद इसके सुलभ आवागमन वाले गांवों में पहुंचकर पीड़ितों को खाद्यान्न सामग्री एवं त्रिपाल बांटने का काम किया गया।

इस बीच मेहरमा के अंचलाधिकारी खगेन महतो ने गुरुवार को भी बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मुआयना के बाद उन्होंने बताया कि सभी गांवों से बाढ़ का पानी बाहर निकल गया है। बताया कि संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी से बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों व बर्बाद खाद्यान्न की सूची तैयार कराई गई है। सभी का अभिलेख तैयार कर स्वीकृति के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है। बताया कि स्वीकृत होने के बाद आपदा राहत कोष के तहत सभी के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा। अंचल अधिकारी ने बताया कि दासूचकला के 39, द्वारिकाकित्ता के 24,सियारडीह गांव के चार, सुरनी के 50, सुखाडी के 5, डोमन चक के 9, चंपा के 2, पिपरा के एक,कसवा के 2, गोविंदपुर के 2 व बरारी के एक क्षतिग्रस्त घरों की सूची तैयार कराई गई है।
इधर शंकरपुर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव करणटोला,झल्ला टोला, मेहरमा पंचायत के तेलियाडीह गांव के दर्जनों मिट्टी के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसका अभी तक सर्वे नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?