लो वोल्टेज से नही चल रहा था मोटरपंप, मरीज हो रहे थे परेशान, भाजपा नेता ने मिस्त्री बुलाकर बनवाया
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा के माचा अस्पताल में पिछले तीन दिनों से लो वोल्टेज के कारण अस्पताल में पानी सफ्लाई के लिए लगाये गए मोटरपंप नही चलने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों की सूचना पर बुधवार को माचा अस्पताल पंहुचे भाजपा नेता मुचिराम बाउरी ने मरीजों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए उसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के मिस्त्री को बुलाकर ट्रांसफार्मर में आये खराबी को मरम्मत करवाकर लो वोल्टेज की समस्याओं को दूर करवाया। मोटरपंप से पानी उठना शुरू होते ही मरीजों ने राहत की सांस ली। मुचिराम ने बताया कि पानी की अभाव में खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रहीं थीं। इस दौरान उनके साथ वार्ड सदस्य वीरेन दत्त भी मौजूद थे।