महागामा प्रखण्ड अंतर्गत मन्नान करहरिया के समीप मुख्य सड़क पर ओवरलोड छर्री लदा दो हाइवा फंस गया, जिस कारण बुधवार को घंटों तक सैकड़ों वाहन रेंगते रहे। इससे करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मिर्जाचौकी से गिट्टी लाद कर ओवरलोडेड हाइवा हनवारा की तरफ जा रहा था। वाहन जैसे ही मन्नान करहरिया के पास पहुंचा, तभी उसका पिछला पहिया सड़क के गड्ढे में फंस गया। ड्राइवर एवं अन्य लोगों के काफी प्रयास के बाद भी पहिया नहीं निकाला जा सका। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घंटे तक लगे जाम में फंसे अन्य वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद ट्रक में लदे छर्री को दूसरे वाहन पर पलट कर जेसीबी मशीन से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। ग्रामीण कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद नावेद अख्तर, मुश्ताक, सद्दाम,जरजिस, दिलदार अंसारी, आसिम,असगर,नजाम अंसारी ने बताया कि रोजाना मिर्जाचौकी से सैकड़ों बड़ी वाहन इस मुख्य सड़क मार्ग से प्रतिदिन ओवरलोड चिप्स ,छर्री लदे हाइवा, ट्रकों के चलने से सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसके चलते प्रतिदिन ट्रकों की फंसने की समस्या आम बात हो गई है। सड़क की स्थिति बदतर हो गई है।अगर यह गड्ढा नहीं भरा जाता है तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।