एसडीओ ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गोड्डा।
महागामा अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव के द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एक अति आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक के दौरान एसडीओ श्री देव ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी से मुख्य रूप से तीन चीजों पर विशेष ध्यान रखने को लेकर निर्देश दिया और कहा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी सभी व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने का प्रेरित करेंगे ।दूसरा सभी दुकानदार एवं ग्राहक मास्क पहनकर ने के प्रति लोगों को प्रेरित करना है, तीसरा सभी दुकान में सैनिटाइज का उपयोग करेंगे , एक जगह अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे अगर जांच के दौरान पकड़े गए तो दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मदन भगत, सचिव विभूति रंजन, मनोज पोद्दार, अरुण ठाकुर, विनोद गुप्ता, गौतम ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।