बालू का अवैध परिवहन रोकने नदी घाट आवागमन का मार्ग किया गया अवरूद्ध
पथरगामा।
रोक के बावजूद बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन जारी है। बालू के अवैध कारोबारी खनन विभाग एवं प्रशासन को चकमा देकर अपना अवैध कारोबार जारी रखे हुए हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग एवं अंचल प्रशासन सक्रिय हो गया है। विभिन्न बालू घाटों पर जाने का मार्ग जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवरुद्ध किया जा रहा है, ताकि नदी घाटों तक ट्रैक्टर एवं ट्रक नहीं पहुंच सके। इस क्रम में प्रखण्ड के सनातन घाट, कोरका घाट और चकवा ग्राम से गेरुआ नदी से अवैध बालू की ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदकर नदी घाटों तक जाने का मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया। स्थानीय प्रशासन की सोच है कि नदी घाटों के पास गड्ढा खोदने से ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई अंकुश जा सकेगा। यह कार्य जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू, पथरगामा के अंचलाधिकारी राजू कमल और थाना प्रभारी बलिराम रावत की मौजूदगी में किया गया। गेरुवा नदी से बालू का अवैध ढंग से उठाव न हो सके, इसके लिए नदी जाने वाले सारे रास्ता को जेसीबी से काटकर अवरुद्ध कर दिया गया। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूटू ने बताया कि किसी भी शर्त पर गेरुवा नदी से बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा। इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप देखा जा रहा है। ऐसी करवाई देखते हुए ग्रामीणों में खुशी है । वहीं अवैध बालू के कारोबार करने वाले में मायूसी है। मालूम हो कि प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी बालू चोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा था। अब रास्ते को काटने के बाद बालू चोरी पर अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।