*DHANBAD NEWS:कल रात के जोड़दार बारिश में CRPF के जवान बारिश और वज्रपात में घिर गए थे, CRPF के 40 जवान बाल बाल बचे*

कल रात के जोड़दार बारिश में CRPF के जवान बारिश और वज्रपात में घिर गए थे, CRPF के 40 जवान बाल बाल बचे

रिपोर्ट:रवि गुप्ता

धनबाद।

धनबादके नक्सल प्रभावित टुंडी क्षेत्र में मंगलवार की रात सीआरपीएफ के जवान बारिश और वज्रपात में घिर गए। मछियारा गांव के पास गश्ती के दाैरान लगातार एक के बाद एक कई वज्रपात हुआ। थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। हलांकि संयोग से कोई भी जवान घायल नहीं हुआ। थोड़ी दूर पर घर के पास खड़ी एक महिला वज्रपात की चपेट में आ गई। सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बासुदेव प्रसाद ने तुंरत एंबुलेंस बुलाकर महिला को इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भेजा।
टुंडी में नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में दबिश बनाने के लिए लगातार सघन एलआरपी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार की देर रात मनियाडीह के थाना प्रभारी संतोष कुमार एवं सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बासुदेव कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के करीब 40 जवान मछियारा गांव के पास सर्च अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। अचानक गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जबतक पुलिस का काफिला शरण लेता एक के बाद एक कई बार आसमान से बिजली गिरी। वज्रपात से सीआरपीएफ के जवान तो बच गए लेकिन मछियारा गांव के जालो अंसारी की पत्नी घायल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?