कोविड-19 जांच की गति तेज होने के साथ ही प्रखंड में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कोविड 19 जांच में 10 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पथरगमा कोविड प्रभारी डा माधव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड में 11, 13 और 14 सितम्बर को आरटीपीसीआर से सैंपल कलेक्शन के बाद जांच के लिए धनबाद भेजा गया था। जांच के दौरान 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए । कोविड प्रभारी डॉक्टर झा ने बताया कि प्रखंड के गांधीग्राम, जमुवा, बासभीठा , खैरबनी, सिंघेयडीह, जमजोरो, परसपानी , सरैया, कैथिया गांव में एक एक पॉजिटिव मिले है। जिन्हें रविवार को एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। कोविड प्रभारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए गये लोगो का कांटेक्ट ट्रेसिंग लिया जा रहा है।जिनकी जांच की जा रही है। वहीं बताया गया कि रविवार को प्रखंड में 913 लोगों की जांच की गई जिसमे परसिया से एक पॉजिटिव पाए गए हैं।