रविवार को कोविड -19 के रोकथाम के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र शेखपुरा में मास्क के लिए रोको टोको अभियान चलाया गया ।अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 6 ऑटो और और 11 बाइक को परिवहन रूल नहीं अनुपालन करने के कारण सीज करते हुए कुल 10 हजार रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की गई ।जबकि 42 व्यक्तियों को बिना मास्क पहने घूमने वालों पर 21 सौ रुपये जुर्माना लगाकर वसूल की गई । शत प्रतिशत लोगों को मास्क पहने के लिए सभी क्षेत्रों में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है।जिले में लगातार कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लेकिन लोग बिना मास्क के सड़कों पर मटरगश्ती करते नजर आ रहे हैं। यह उनके ,परिवार और समाज के लिए भारी पड़ेगा। मास्क आज एक ऐसी सिस्टम है जो कोविड-19 को रोकने में सक्षम है। घर से जब भी बाहर निकले मास्क अवश्य पहन ले ,बिना काम के बाहर निकले ही नहीं ।सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें। हैंडवाश और सेनीटाइजर का का समय समय पर अवश्य उपयोग करें ।कोविड-19 को हराने के लिए सबको मिलजुल कर सफल प्रयास करना होगा ,अन्यथा इसकी संख्या लगातार बढ़ती चली जाएगी जो हमारे सामाजिक ,आर्थिक, राजनीतिक सभी व्यवस्था को कुप्रभावित करेगा ।