*GODDA NEWS:पुलिस ने चलाया मास्क एवं हेलमेट चेकिंग अभियान*

महागामा में पुलिस ने चलाया मास्क एवं हेलमेट चेकिंग अभियान

महागामा।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर
स्थानीय थाना गेट के समीप एसआई करण सिंह मुंडा के नेतृत्व में हेलमेट एवं मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क एवं हेलमेट के चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोक कर चेतावनी दी गई ।साथ ही मास्क एवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। वाहन चालकों को करोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी गई ।
साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि गोड्डा जिला में हर रोज औसतन 90 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
हालांकि पुलिस द्वारा चलाया गया मास्क एवं हेलमेट जांच अभियान सिर्फ औपचारिकता रहा। बिना मास्क एवं हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों से किसी तरह का जुर्माना नहीं वसूला गया।इससे जाहिर है कि जांच अभियान से कोई फर्क पड़ने को नहीं है।
इधर महागामा वासियों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस प्रशासन से सख्ती बरतने की अपील की है। साथ ही जिला मुख्यालय के तर्ज पर महागामा बाजार में भी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में  जांच अभियान चलाने की मांग उपायुक्त भोर सिंह यादव से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?