पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में आज दोपहर आभूषण के दुकान में लुटेरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के गहने समेत नगदी लूट कर फरार हो गये । हालांकि, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने ” पीटीआई-भाषा ” को बताया है कि, दुकान का सेफ सुरक्षित है । उन्होंने बताया कि, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता को मामले की जांच करने एवं लूटेरों को जल्द पता कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, अवकाश के दिन दुकान खूलना अचरज पैदा करता है । सरसरी तौर पर हुई जांच में पाया गया है कि, दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मगर घटना के वक्त वह बंद था । संजीव कुमार ने बताया कि, फिलवक दुकानदार के बयान पुलिस ले रही है तथा लूट में क्या-क्या हाथ लूटेरों को लगी है, जैसे सोना-चांदी वगैरह के साथ नगदी के विवरण पुलिस तैयार कर रही है । इधर प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि, लुटेरे दो बाईक से आए थे और अचानक दुकान में घुसकर बाहर रखे सामानों को पिस्तौल के भय दिखा कर तेजी से भाग गये । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार घटना को चार लुटेरों ने अंजाम दिया है, जो मास्क पहने हुए थे।