डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से की कारा की समीक्षा
गोड्डा।
शनिवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी।
समीक्षा के क्रम में कारा के वाह्य प्रवेश द्वार का लोहे का नया बड़ा गेट लगाने एवं चारदीवारी की मरम्मत एवं निर्माण तथा कम ऊंचाई वाले स्थान को ऊंचा करने के संबंध में चर्चा की गई। कारा में पुरुष एवं महिला बंदियों के शौचालय के लिए प्रयुक्त चेंबर फटने के कारण गंदगी फैल रही है। उसकी मरम्मत एवं सफाई के निमित कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। कारा में समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु पेरिमीटर वॉल के बाहर लगे सभी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।मंडल कारा गोड्डा में बंदियों के खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों के तृतीय त्रैमासिक निविदा (01.07.2020 से 30.09.2020 तक) एवं चतुर्थ त्रैमासिक निविदा (01.10.2020 से 31.12.2020 तक) के संबंध में चर्चा की गई। कारा में महिला बंदियों के इलाज एवं जांच के निमित्त महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।उपायुक्त श्री यादव द्वारा इन बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार को निर्देश दिए कि पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जेल से छूटे हुए कैदियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने ई-मुलाकात पर भी विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव को निर्देश देते हुए कहा कि महागामा अनुमंडल क्षेत्र में पिछले कुछ समय में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ा है। इस मामलों में विशेष सतर्क रहकर अपराध पर अंकुश लगाएं। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री देव को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों अनुमंडल क्षेत्र के बॉर्डर एरिया पर विशेष निगरानी रखें। मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री देव , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा हेड क्वार्टर केके सिंह, एसडीपीओ गोड्डा अरविंद कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।