*GODDA NEWS:चिल्ड्रन क्लब को किया बाल अधिकारों के प्रति जागरूक*

चिल्ड्रन क्लब को किया बाल अधिकारों के प्रति जागरूक

गोड्डा।

शनिवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत तरखुट्टा पंचायत के गोहड़ा राजपुर गांव के चिल्ड्रन क्लब के बच्चों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वर्ल्ड विज़न के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें 8 गांव के तक़रीबन 108 बच्चों ने भाग लिया।
संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। किसी भी देश की दशा और दिशा बच्चों पर ही निर्भर करती है। अतः बच्चों की सही देखरेख और संरक्षण अति-आवश्यक है।
बच्चों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करते हुए शिक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा, विकास और सहभागिता का अधिकार आदि पर बारीकी से चर्चा की। बच्चों को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल शोषण, दुर्व्यवहार आदि के प्रति जागरूक करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, पोक्सो आदि की जानकारी दी।
बच्चों ने बढ़चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें बच्चों से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई और वे बार बार उनके बीच आना चाहेंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, वर्ल्ड विज़न के उपेंद्र कुशवाहा, अमित कुमार, विकास कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?