एसपी के आदेश पर पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर की छापामारी
जावेद अख्तर/विजय कुमार की रिपोर्ट
हनवारा/मेहरमा।
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश के निर्देश के अनुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध देसी शराब के ठिकानों पर छापामारी की गई। हनवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर अवैध रूप से देसी महुआ शराब करोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अमर बागे, एएसआई अंजनी सिंह कर रहे थे। हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वासखानी, बैजाचक आदि ठिकानों पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला करीब एक क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। 5 शराब भट्टी तोड़ी गई। करीब 30 से 40 लीटर अवैध तरीके से तैयार देसी महुआ शराब को हनवारा पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया। हनवारा पुलिस की इस तरह की औचक कार्रवाई से अवैध महुआ शराब करोबारियों के बीच हडकंप मचा हुआ है। प्रशिक्षु दरोगा अमर बागे ने बताया कि अवैध महुआ शराब कारोबारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। छापेमारी के मौके हनवारा थाना पुलिस बल जवान मौजूद थे।
मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अवैध देसी महुआ शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। गुरुवार देर शाम मेहरमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के पहाड़ किनारे खुलेआम बेची जा रही देसी महुआ शराब विक्रेताओं एवं शराबियों को मेहरमा पुलिस ने खदेड़ा और सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट कर दिया। साथ ही महुआ शराब बेच रहे लोगों को पुलिस ने हिदायत देते हुए इस तरह का धंधा छोड़ देने की चेतावनी दी। साथ ही शराबियों को भी कड़ी हिदायत दिया कि शराब पीना छोड़ दें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस की गाड़ी पर किया गया पथराव: पुलिस जिस समय लोगों को खदेड़ रही थी उसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस के हाईवे पेट्रोलिंग वाहन पर पथराव कर दिया जिससे वाहन के दाहिने तरफ का शीशा और इंजन के ऊपर वाला बोरनेट क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही एक पुलिस जवान को चोट लगने की भी बात बताया जा रही है। हालांकि मेहरमा पुलिस ने इस तरह की कोई घटना नहीं होने की बात बताई है। इस मौके पर उपस्थित मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, प्रशिक्षु एसआई राजेश मंडल, उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।