पिपरा में पोषण माह दिवस पर बच्चों को किया गया जागरूक
पथरगामा।
प्रखंड के पिपरा ग्राम में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पोषण माह के अवसर पर बच्चों को जागरूक किया गया। मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली की अगुवाई राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक दास ने की। इस मौके पर ग्रामीणों को बच्चों को स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दीपक कुमार दास ने बताया कि बच्चों को हमेशा सफाई पर ध्यान देना चाहिए। खाने के पहले हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे किसी बीमारी का शिकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर हाट बाजार से सब्जी या किसी भी सामान की खरीदारी कर घर लाने पर उसे पूरी तरह से पानी से धोकर ही प्रयोग में लाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि अपने नाखून साफ रखने के अलावे अपने छोटे बच्चे के नाखून एवं उसके कपड़े साफ रहे इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चे के नाखून में गंदगी रहने पर कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा रहता है। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोपाल दास, गायत्री कुमारी, मानव कुमारी, सोनम कुमारी, काजल कुमारी, विमल कुमारी, राखी कुमारी सहित दर्जनों बच्चों ने इसमें भाग लिया।