बोड़ाम में सादगीपूर्ण मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजा
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
निर्माण की देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना गुरुवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्रों में सादगीपूर्ण रूप से मनाई गई। कोविड 19 को नियमों का पालन करते हुए यंहा के पार्ट्स दुकानदार, गैरेज, क्रशर, मोटरसाइकिल शोरूम, लोहे की व्यवसायी, वाहन मालिक व चालकों ने सादगीपूर्ण रूप से बिना पंडाल व माइक लगाकर ही भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत रूप से बाबा पूजा अर्चना की गई। पटमदा व बोड़ाम क्षेत्र के बेलटांड़ चौक , पटमदा बाजार, काटिन बाजार, बोड़ाम बाजार, सुसनी मोड़ में दिनभर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा। पटमदा के व्यवसायी अनिल कुमार तुलस्यान ने बताया कि इस बार कोविड 19 की गाइडलाइंस को पालन करते हुए शिल्पी की देवता का पूजा अर्चना की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने अपने घरों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की।