देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को जगह-जगह मनाया मनाया गया
रिपोर्ट:-दीपक ठाकुर
गोड्डा।
पोड़ैयाहाट के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के तस्वीर को रखकर जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायाl ज्ञात हो कि कि प्रधानमंत्री का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाना जिला में एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ थाl उनके पिता का एक छोटा सा चाय दुकान और मां दूसरों के चाय दुकान और मां दूसरों के घर में बर्तन साफ करती थीl शुरू से मोदी जी कुशल वक्ता होने के कारण संघ परिवार एवं राजनीतिक में बहुत जल्दी ही पकड़ बना ली ,भारतीय जनता पार्टी के शंकर सिंह बघेला गुजरात का जनाधार मजबूत करने में नरेंद्र मोदी की ही रणनीति थी।
समय के साथ परिस्थिति बदली और मोदी गुजरात के चार बार लगातार मुख्यमंत्री बने l2014 में देश में एक क्रांति की तरह जीत हासिल की और देश के प्रधानमंत्री बने और आज तक देश के महानायक बने हुए हैं।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने पोड़ैयाहाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामूहिक रूप से गरीबों के बीच फल वितरण किए lमौके पर देवेंद्र नाथ सिंह, गजाधर सिंह ,बिमन्त कुमार संतोष भगत ,डब्लू भगत ,अशोक यादव, जनार्दन सिंह ,छेदी कुमार वेद प्रकाश आदि मौजूद थे।