*KOYALANCHAL NEWS:22 जंगली हाथियों के झुंड ने कोयलांचल में दर्जनों घर तोड़े*

22 जंगली हाथियों के झुंड ने कोयलांचल में दर्जनों घर तोड़े

रिपोर्ट कुलदीप पाण्डेय

कोयलांचल।

कोयलांचल और आसपास के इलाकों में एक बार फिर जंगली हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है। मंगलवार की रात 22 जंगली हाथियों का एक झुंड ने कोयलांचल के बचरा उत्तरी पंचायत के हेसाबार गांव में दर्जनों ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया ।इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया एवं यहां के एक बंद विद्यालय का तोड़ कर वहां के सारे चावल को भी हाथी लोग खा गया। इस दौरान सुरेंद्र कर्मा लीवर मुकेश तुरी की जान बाल-बाल बच गयी।
हाथियों के झुंड से कोयलांचल और आसपास के लोग काफी दहशत में है। ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व भी जंगली हाथियों के एक झुंड ने आकर पिपरवार और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्पात मचाया था। जिससे बचरा बस्ती में एक की मौत और कई लोग घायल हो चुके थे ।साथ ही दर्जनों घरों को इन हाथों ने नुकसान पहुंचाया था। वही बुंडू गांव में भी कई घरों को छतिग्रस्त कर दिया था।

सुबह होते ही नुकसान का जायजा लेने पहुंचे पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र साव

हाथियों द्वारा बचरा उत्तरी पंचायत में नुकसान पहुंचाने के बाद सुबह-सुबह पंचायत के पंचायत समिति राजेंद्र साव में तुरंत प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उसकी सूचना विधायक होती साथ ही नुकसान का जायजा लेते हुए लोगों का हाल-चाल भी पूछा और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग से बात करके उनके नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

नुकसान का जायजा लेकर आश्रितों को मिलेगा मुआवजा

टंडवा सीओ अनूप कश्यप में हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान के बारे में बताया कि जल्द ही एक टीम बनाकर नुकसान का जायजा लिया जाएगा उसके बाद आश्रितों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

विधायक के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहुंचा वन विभाग के लोग

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के दिशा निर्देश पर बड़कागांव वन प्रक्षेत्र से पहुंचे वन विभाग के लोग। टंडवा प्रखंड के बचरा उतरी पंचायत के हेसाबार गांव में जहां बिते रात हाथियों द्वारा भारी नुकसान किया गया।
जिन ग्रामीणों का घर और फसल का नुक़सान हाथीयों द्वारा किया गया उसमें रंजीता देवी पति राजु करमाली, सुमित्रा देवी पति राम करमाली,मंजू देवी पति नागेश्वर करमाली,रिंकी देवी पति संजय करमाली, संजू देवी पति नरेश करमाली, गणेश करमाली पिता रतनलाल करमाली,उषा देवी पति सुरेश करमाली, लक्ष्मण करमाली पिता महावीर करमाली। बड़कागांव वन प्रक्षेत्र से वनरक्षी केशव महतो, मनोरंजन कुमार, कृष्णा प्रसाद महतो के द्वारा जंगली हाथियों के द्वारा तोड़े गये घर और फसल का सर्वे किया गया और उपस्थित लोगों में विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता, बचरा उतरी उपमुखिया महेंद्र महतो सुभाष साव, उमेश यादव, मुकेश तुरी, सुरेंद्र लोहार, मंगल सिंह, संतोष यादव,आबीद अली,हीरा राम,अनील सोनी, विक्की साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

दहशत में गुजरी रात

ग्रामीण राजू करमाली ने बताया कि हाथियों के उत्पात से पूरी रात को और उनका परिवार दहशत में रहा अचानक हाथियों का झुंड उसके घर पर आक्रमण कर दिया उन लोगों ने किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे थोड़ी देर बाद देखा कि उनका घर पूरी तरह के हाथों ने तोड़ दिया साथ ही घर का सारा अनाज भी खा गए और उसके सारे फसलों को बर्बाद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?