भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के निर्माणाधीन भवन का विधायक ने किया औचक निरीक्षण , पाया घोर अनियमितता
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिला के बरही प्रखंड अंतर्गत गौरिया करमा में बन रहे भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के भवन का औचक निरीक्षण करने बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव व विधायक प्रतिनिधि बिनोद कुमार यादव पहुंचे। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता पाई गई। पीसीसी पथ की ढलाई मात्र एक इंच के मोटाई में किया जा रहा था , जिसमें मिट्टी से सना घटिया स्तर के बालू का प्रयोग किया जा रहा था। भवन निर्माण में ऐसे ईंट का प्रयोग किया जा रहा था जो वर्षा के पानी से ही पिघल जा रहा था। जंग खाती हुई छड़ , घटिया स्तर के सीमेंट , सहित सभी निर्माण सामग्री में निम्न गुणवत्ता का प्रयोग हो रहा था। विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव ने बताया कि मौके पर कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे । इंजीनियर की अनुपस्थिति में ही यह सारे निर्माण कार्य मॉडर्न कंस्ट्रक्शन , रामदेव कंस्ट्रक्शन , महावीर कंस्ट्रक्शन द्वारा सभी बाहरी मजदूरों द्वारा काम करवाया जा रहा था। जिससे स्थानीय मजदूर रोजगार से वंचित हो जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी स्थानीय मजदूर अपने घर पर बेरोजगार हैं और भूखे पेट रहने को मजबूर हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक अकेला के साथ विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव व बरही प्रखंड कांग्रेस कार्यलय प्रभारी नरेश सिंह उपस्थित रहे।