बीडीओ को दो विभागों के अतिरिक्त प्रभार, नया सीओ का पदस्थापन नही होने से ग्रामीण हो रहें हैं परेशान
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
वर्षों पूर्व पटमदा के तत्कालीन अंचल अधिकारी विजय सिंह बिरुआ का तबादला हो जाने के बाद पटमदा सीओ के रूप में अब तक पदस्थापन सरकार के द्वारा नही किया गया है। वर्तमान बोड़ाम सीओ रंजीत लोहरा को ही पटमदा सीओ का प्रभार भी सौपा गया था लेकिन उनका भी चांडिल एसडीओ के रूप में तबादला हो जाने और बिना किसी को प्रभार सौपें एसडीओ का पदभार ग्रहण कर लेने से यंहा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समंध में बीडीओ शंकराचार्य सामद ने बताया कि सीओ का प्रभार सौपनें के संमन्धित जिले से अबतक चिठ्ठी नही निकाला गया है। जिसके चलते सीओ ने बिना किसी को चार्ज देकर ही चांडिल एसडीओ के रूप में योगदान कर लिए हैं। झामुमो नेता शंभु दास ने बताया कि बीडीओ शंकराचार्य सामद को ही सीडीपीओ और एमओ का प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि एक ही पदाधिकारी को तीन विभाग का प्रभार सौपनें से और नया सीओ का पदस्थापन नही होने की वजह से विकास कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संमंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत कर समस्याओं का निदान करने की मांग की जाएगी। वही इस समंध में पूछने पर सीओ रंजीत लोहरा ने बताया कि जिले के आदेश जारी होते ही एक दो दिन के अंदर ही सीओ का चार्ज सौप देंगे।