मारपीट मामले में दोनों पक्षों में दर्ज कराई प्राथमिकी – पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
थाना क्षेत्र के बेलसर बेलटिकरी ग्राम में हुई हिंसक वारदात में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पक्षों ने आवेदन देकर एक दुसरे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष से अख़लाक़ ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए युनूस, मुस्तफा, एजाज, हन्नान सहित 12 लोगो को आरोपी बनाया है। दिए आवेदन में अखलाक ने कहा है कि वह अपने खेत मे चल रहे धान की केलाई कार्य को देखने के लिए जा रहे थे। मो युनूस अपने घर पर दस बारह लोगो के साथ बैठा था। युनूस ने रोककर बोला तुम तालाब का सदस्य बने हो मारो इसको। फिर सब लोग मिलकर मारने लगे। लाठी , डंडे भाला से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बचाने आये पुत्र कमरे आलम को भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जब गांव वाले आये तो किसी तरह से जान बची। वहीं दूसरे पक्ष से गुलाम मुस्तफा ने कहा है कि वह युनूस के दरवाजे पर बैठा था। तभी अख़लाक़, शहादत, कलीम, ग़ुलाम रसूल सहित सात अन्य लोगों ने हरबे हथियार से हमला कर दिया। बचाने आये परिवार के लोगो को भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आवेदन में कहा है कि एक माह पूर्व आरोपितों ने मारपीट कर पोखर से सारा मछली लूट लिया था और धमकी दिया था कि जहां पकडेंगे वही मारेंगे। पुलिस ने दोनों पक्षों से प्रथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को दोनों पक्षो से एक एक आरोपी युनूस और कलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियो की धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है।