गोबरघुसी के ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय, इस वर्ष नही लगेगा छाता मेला
रिपोर्ट:-देवेन्द्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
वर्षों पुरानी गोबरघुसी छाता मेला इस साल नही लगेगा ग्रामीणों ने कोविड 19 के मद्देनजर सोमवार को शाम गांव में बैठक करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। जिसकी लिखित जानकारी ग्राम प्रधान बेलु सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद व थाना प्रभारी राजेश कुमार को सौपें हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि करीब पांच सौ वर्ष पहले से गोबरघुसी में दो दिवसीय छाता मेला का आयोजन यंहा के जमीदारों के द्वारा हर वर्ष किया जाता हैं , लेकिन इस वर्ष कोविड 19 के मद्देनजर आयोजन कमेटी ने सिर्फ पूजा अर्चना के पश्चात सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छाता को उठाया जाएगा। जबकि किसी तरह की मेला का आयोजन होने नही देगा।