उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता योजना (एससीए) की बैठक संपन्न
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष केंद्रीय सहायता योजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की विभागवार समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी से कार्य कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में धरातल पर योजना उतारने की बात कही।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी योजना एससीए के तहत ली गई है और अब तक लंबित है उसे प्राथमिकता के तौर पर अविलंब पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि वैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां सड़क , पुल , स्वास्थ्य सुविधा , शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है उन्हें चिन्हित करें एवं योजना संचालित कर क्षेत्रों का विकास करें। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने एवं अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में विद्यालय भवन मरम्मती , आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉडल रूपांतरण व सुदृढ़ीकरण , प्रखंड स्तर के सीएचसी , पीएचसी मेडिकल केंद्रों पर मशीनी उपकरण व आधारभूत सुविधाओं के मद्देनजर इन बिंदुओं पर चर्चा हुई । उपायुक्त ने सभी चालू योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीएचसी में मूलभूत सुविधाओं तथा बेड की संख्या , प्राथमिक उपचार हेतु उपकरणों उपलब्धता , बिजली आदि की स्थिति की बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निष्क्रिय हो गए प्राथमिक उपचार केन्द्र को पुनः संचालित करने की बात कही। शिक्षा में व्यापक बदलाव के बारे में उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी से जिले के विद्यालयों की वर्तमान स्थिति से वाकिफ हुए । उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में बिजली , पानी , शौचालय आदि की जानकारी ली।
मौके पर जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया ताकि जरूरत के हिसाब से मरम्मति कार्य किया जा सके या नए भवन का निर्माण किया जा सके। मॉडल आंगनबाड़ी में बच्चों की सुविधा के लिए सामानों की उपलब्धता ड्रेस , जुता , बैग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी , प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया , बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद समेत अन्य पदाधिकारी तथा सीसीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे।