बसंतराय पुलिस ने जब्त किया 142 बोरा चावल – ट्रैक्टर पर लदा चावल जा रहा था काला बाजार में बिकने – उपायुक्त के आदेश पर एसडीओ ने की मामले की जांच
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर शाम करीब 8 बजे कालाबाजारी के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर पर लोड 142 बोरा चावल को जब्त किया है। ट्रैक्टर नंबर जेएच17 डी/0960 पर कालाबाजारी का 142 बोरा चावल लोड कर ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर बसंतराय थाना के एसआई रफीक आलम ने प्रखण्ड क्षेत्र के गोपीचक से ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर धपरा गांव के बबलू भगत का बताया जा रहा है। हालांकि कालाबाजारी का चावल किसका है और कहां ले जाया जा रहा था,इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि एमओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी चावल जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए ले जाया जा रहा था। देर रात थाना में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व थाना प्रभारी के बीच कागजी पड़ताल जारी रहा।संतुष्ट नहीं होने पर बसंतराय पुलिस के द्वारा मामले की पूरी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई।
जांच करने पहुंचे एसडीओ:
बसंतराय पुलिस द्वारा जब्त किए गए 142 बोरा चावल की जांच करने सोमवार को अपराहन करीब 4 बजे गोड्डा से अनुमंडल अधिकारी ऋतुराज बसंतराय थाना पहुंचे। उन्होंने जब्त ट्रैक्टर से संबंधित कागजातों की जांच की। साथ ही उस पर लदे खाद्यान्न के बोरियों को गिना। उन्होंने बतलाया कि उपायुक्त के द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। जिसके तहत उसका आना हुआ। मामले के हर एक बिंदु को जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। जांच टीम में गोड्डा अनुमंडल अधिकारी ऋतुराज एवं डीएसओ एजाज आलम मौजूद थे।