*Dhanbad News:झरिया के अग्नि प्रभावित व भू धंसान क्षेत्रों में हनेवाले लोग दहशत के साये में रात दिन जीने को मजबूर हैं*
धनबाद : झरिया के अग्नि प्रभावित व भू धंसान क्षेत्रों में हनेवाले लोग दहशत के साये में रात दिन जीने को मजबूर हैं।
शनिवार को AICC के सदस्य संतोष सह फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के संस्थापक संतोष कुमार सिंह झरिया के बीसीसीएल क्षेत्र के एरिया 9 के दोबारी कोलियरी रजवार बस्ती पहुँचे और ग्रामीणों से मिल कर उनका दर्द सुना।
प्रभावित बस्ती के लगभग एक दर्जन घरों में दरार आ गई है। कई जगहों पर गैस का भी रिसाव होने लगा। इससे लोगों में भय का माहौल है। घरों में दरार पड़ने की घटना के बाद भी कोल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं, इससे लोगों में प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।
संतोष के अनुसार यहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि जेआरडीए की ओर से सर्वे के बाद भी पुनर्वास की व्यवस्था की नहीं की जा रही है। बीसीसीएल प्रबंधन यहां के लोगों को डरा धमका कर हटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की लड़ाई हम तेज करेंगे। लोगों का साथ लेकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो प्रबंधन पर मुकदमा करने से पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीणों हक दिलाने को लेकर जल्द ही बीसीसीएल प्रबंधन एवं डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ ग्रामीणों के साथ दिनांक 14 सितंबर को विकास भवन भगतडीह में एक दिवसीय अनशन करेंगे।
*धनबाद से:रवि गुप्ता*