*HAZARIBAGH NEWS:चौपारण प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि बने रामफल सिंह व अनसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष बने दिगंबर भुइयां*
चौपारण प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि बने रामफल सिंह व अनसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष बने दिगंबर भुइयां
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
रविवार को बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला यादव के आवास पर प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कमिटी की बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ। संचालन नायक केशरी ने किया। जिसमें चौपारण प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि के रूप में पाण्डेयबारा पंचायत के चपरीकला निवासी रामफल सिंह को मनोनीत किया गया। वहीं अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में बरवाडीह निवासी दिगंबर भुइयां को मनोनीत किया गया। नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह ने विधायक श्री अकेला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आज जो जिम्मेदारी दी गई है , उसे जात – पात से ऊपर उठकर कार्य करने का प्रयास करूंगा। वहीं अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर भुइयां ने कहा कि पार्टी और विधायक ने जो मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। संगठन में अपने समाज के अलावे अन्य समाज के लोगों को भी जोड़ने की कोशिश करूंगा। वहीं कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले बैजू गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैं भटक कर गलत राह पर चला गया था जिसका मुझे बहुत अफसोस है। अब गरीबों के मसीहा विधायक उमाशंकर अकेला के कुशल नेतृत्व में पार्टी के लिए कार्य करूंगा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला यादव , विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक , अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी बिरेन्द्र सिंह , बरही विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह सदस्यता प्रभारी बिनोद यादव , उत्तरी छोटानागपुर के प्रवक्ता जमाल अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।