हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से विदेशी शरणार्थी अब्दुल्ला खिड़की का रॉड काटकर फरार
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा से विदेशी शरणार्थी अब्दुल्ला रविवार को खिड़की का रॉड काटकर फरार हो गया। अब्दुल्ला को 10 नवंबर 2016 को रेल पुलिस ने दुमका के बरहरवा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। इस पर 14 फोरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि इसकी सजा की अवधि 24 जनवरी 2020 को पूरी हो गई थी। दुमका जेल से रिहा होने के बाद उसे 26 फरवरी 2020 को हजारीबाग जेपी सेंट्रल जेल के डिटेंशन सेंटर में रांची से विशेष ड्यूटी में आये सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखा गया था। अब्दुल्ला म्यामांर के बुशीडांग थाना क्षेत्र के मंगरीटांड़ का रहने वाला है। इसके पिता का नाम अबू सफियान है। जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने विदेशी शरणार्थी की भागने की सूचना डीसी आदित्य कुमार आनंद व एसपी कार्तिक एस को दी। उसे पकड़ने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है। वहीं डीसी आदित्य कुमार आनंद ने इसे जेल की बहुत बड़ी लापरवाही बताया है। वहीं जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने डिटेंशन सेंटर में प्रतिनियुक्त चार सुरक्षाकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।