धनबाद के हीरापुर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। *धनबाद से:रवि गुप्ता* धनबाद : धनबाद के हीरापुर अग्रसेन भवन में लगाये गए शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा भारतीय एकता शेर सेना का यह जो प्रयास किया गया है वह काबिले तारीफ है। जरूरतमंदो को इससे काफी फायदा पहुंचेगा। संगठन के पदाधिकारियों से उन्होंने एक आग्रह भी किया की जब भी ऐसे शिविर लगाये तो निश्चित तौर पर अपने पास डेटा भी रखे जिससे की यह ज्ञात हो की संगठन ने आगे बढ़कर अगर समाज के लिए कुछ करना चाहा है तो उसका फायदा जरुरतमंद तक पहुँच रहा है। ऐसा करने से संगठन को यह भी संज्ञान में रहेगा की उनकी मेहनत उपयोगी साबित ही रही है और इससे संगठन की ख्याति भी बढ़ रही है। चुकी रक्तदान सबसे बड़ा महादान माना जाता है। PMCH ब्लड बैंक के सहयोग से भारतीय एकता शेर सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बंगाली कल्याण समिति, ह्यूमैनिटी ग्रुप धनबाद, सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति , हीरापुर चेंबर आदि ने सहयोग किया। संगठन के संस्थापक रंजन गुप्ता ने बताया पिछले दिनों ज्ञात हुआ की पीएमसीएच ब्लड बैंक में खून की क्राइसिस होने की जानकारी मिली थी। इस सुचना पर संगठन ने जरूरतमंदो की मदद हेतु रक्तदान के लक्ष्य के साथ शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया इससे पूर्व लॉक डाउन में संगठन दो माह लगातार भोजनालय चलाकर जरूरतमंदो को खाना खिलाया। संगठन बनाने के पीछे मकसद भी जरूरतमंदो की मदद करना है।