*DHANBAD NEWS: धनबाद में कोविड19 की जाँच 15 सिंतबर से प्रतिदिन की जाएगी*
*DHANBAD NEWS*
धनबाद में कोविड19 की जाँच 15 सिंतबर से प्रतिदिन की जाएगी।
*धनबाद से:रवि गुप्ता*
धनबाद, धनबाद में 15 सितंबर से जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रति दिन लोगों की कोविड19 जांच की जाएगी। जिले में कुल 59 क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसमें बाघमारा के 17, कलियासोल एवं धनबाद नगर निगम के आठ-आठ क्षेत्र शामिल है। इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने इन क्षेत्रों की पहचान संक्रमित मरीजों की संख्या, आबादी एवं सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण के मद्देनजर की गई है। 15 सितंबर से प्रतिदिन इन क्षेत्रों में आरएटी के माध्यम से लोगों की जांच करने की योजना है। चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट तथा धनबाद रेलवे स्टेशन में अगले आदेश तक नियमित जांच अभियान चलाया जाएगा।स्पेशल ड्राइव में सभी पदाधिकारियों, विभागों, चिकित्सकों, पारा चिकित्सकों का सहयोग मिला है।