*GODDA NEWS:बिना मास्क पहने आवागमन करने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना*

बिना मास्क पहने आवागमन करने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना

– एसडीओ की अगुवाई में शहर में दूसरे दिन भी चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

गोड्डा।

शनिवार को दूसरे दिन भी उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के दिशा निर्देश पर गोड्डा शहरी क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहन चालक, पैदल चल रहे लोगों से बिना मास्क लगाए आवागमन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई। दूसरे दिन मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग जांच अभियान के दौरान कुल 2700 रुपए का चालान काटा गया। जिसमें बिना मास्क के कुल 2000 एवं सोशल डिस्टेंसिंग में कुल 700 रुपए का चालान काटा गया ।
साथ ही लोगों को कड़ी हिदायत दिया गया कि अगली बार मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज ने इस दौरान कहा कि माइकिंग के जरिए गोड्डा टाउन क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर लोगों को इस बारे में जागरूक भी कराया जा रहा है। सभी लोगों से यह अपील है कि मास्क का प्रयोग करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखिए, ताकि इस महामारी से खुद को बचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान लगातार शहर में चलाए जाएंगे। खासकर सार्वजनिक जगह पर रोजाना यह अभियान चलेगा। वाहन चलाते समय भी मास्क का प्रयोग अवश्य करें, साथ ही ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?