डकैती का योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिले के बरही एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना के बाद रोड पर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि गोरहर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों द्वारा जीटी रोड पर डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद एक टीम गठित किया गया जिसमें पुलिस निरीक्षक बरकट्ठा अंजनी कुमार , चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह , गोरहर थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर , पीएसआई बजरंग महतो , एसआई लक्ष्मण तिवारी , मुनीब राम , सुरेंद्र प्रसाद , अशोक कुमार , सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। गठित टीम जीटी रोड में जांच के लिए घूमने लगी , इसी क्रम में गोरहर थाना के आगे कलकतिया घाटी के पास एक अर्टिगा कार (MH04KL0243) खड़ी थी। जहां पांच लोग उस गाड़ी के पास हॉकी स्टिक , बेसबॉल स्टिक व लाठी डंडे के साथ खड़े पाए गए। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची तुरंत सभी अपराधी अर्टिगा कार से बरकट्ठा की ओर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस टीम ने बंडासिंघा मोड़ के पास अर्टिगा कार को ओवरटेक कर लिया। जिसके बाद अपराधकर्मी गाड़ी खड़ा कर भागने लगे । जिसमें दो अपराधी भागने में सफल रहे शेष तीन अपराधी पकड़े गए। छापामारी के क्रम में नवदीप कुमार , खुशहाल कुमार व अंकुश कुमार को पकड़ा गया। इस संबंध में गोरहर थाना कांड संख्या 38/20 के तहत धारा 399/402 भा०दा०वी० एवं 25(1-बी) ए/26 /36 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया। इस अपराध में शामिल सभी पांचों अभियुक्तों को 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें संजय कुमार साव पिता सुखदेव साव , अंकुश कुमार साव पिता टूकन साव , खुशहाल कुमार साव पिता बलदेव साव , नवदीप कुमार साव पिता स्व शत्रुधन साव , मनोज साव पिता स्व श्यामदिन साव शामिल थे।