*GODDA NEWS:नेहरू युवा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण*

नेहरू युवा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण

नितेश रंजन की रिपोर्ट

पथरगामा।

शनिवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा प्रखंड पथरगामा अंतर्गत ग्राम बसबीट्टा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर पांच तरह के पौधे लगाए गए। नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों ने बताया कि आज हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो गया है, जिस कारण वायुमंडल में विभिन्न प्रकार के जहरीली गैस यथा कार्बन डाई आक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड एवं अन्य प्रकार के विषैले गैस फैल चुके हैं। जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है। इसलिए वृक्षारोपण करना समय की मांग है। दिन प्रतिदिन वृक्षों की कटाई हो जाने से समय पर बारिश की संभावना भी कम होने लगी है।  इसलिए हमें पेड़ पौधे को विशेष ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाए जाने चाहिए ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सके। मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार दास ,गोपाल दास ,राखी कुमारी, उज्जवल कुमार, सुलोचना कुमारी ,एवं गौतम कुमार महतो ,मोहन  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?