संजय ने विधायक बंधू तिर्की से किया मुलाकात, सदन में सवाल उठाने का किया आग्रह
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हज़ारीबाग जिले के बरही प्रखंड अंतर्गत धनवार पंचायत के पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के एकलौते बेटे दीपक कुमार एवं हज़ारीबाग की बेटी सलीना यासमीन मौत की जांच के मामले में संजय मेहता ने आज सत्ता पक्ष के विधायक बंधू तिर्की से मुलाकात किया।
इन दोनों केस में परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। संजय ने मांडर विधायक से आग्रह किया कि सत्र शुरू होते ही आप इस प्रश्न को विधानसभा में उठाएं। दोनों मामले की जाँच निष्पक्षता से हो इस पर परिजनों को सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार इन दोनों मामले पर विशेष तौर पर नजर रखे।
20 अक्टूबर 2019 को बरही के धनवार पंचायत के पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के एकलौते पुत्र दीपक कुमार समेत तीन युवकों एवं बीते पांच सितंबर को हजारीबाग की केबी वीमेंस कॉलेज की छात्रा सलीना यास्मीन की मौत हो गई थी।
दोनों घटना में परिजनों का मानना है कि यह हत्या है और इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है।
दीपक एवं उनके दोस्तों के मौत की घटना को लेकर हजारीबाग के कोर्रा थाने में कांड सं. 178/19 दर्ज है। करीब 10 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस दीपक और अन्य दो युवकों के मौत की गुत्थी को सुलझा नहीं पायी है।
संजय ने बताया कि विधायक बंधू तिर्की ने दोनों घटनाओं को काफी गंभीरता से लिया है। संजय मेहता ने यह भी आग्रह किया की वे विधानसभा में इस घटना के प्रश्नों को रखें।
उन्होंने भरोसा दिया है कि इन दोनों घटनाओं कि निष्पक्षता से जाँच होगी।
संजय मेहता ने बताया कि उम्मीद है की परिजनों को न्याय मिलेगा। सच और न्याय के लिए हमारा प्रयास और संघर्ष जारी रहेगा।