*GODDA NEWS:रोजगार की मांग को लेकर गोलबंद हो रहे युवा: रंजीत*

रोजगार की मांग को लेकर गोलबंद हो रहे युवा: रंजीत
– भीम आर्मी ने दी चेतावनी, रोजगार नही मिला तो करेंगे आंदोलन

गोड्डा।

भीम आर्मी-भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और युवाओं की अनदेखी करने की मुद्दा उठाया है। भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि जिले में स्थित ईसीएल एवं अदानी कंपनी से मांग है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दें।
इस मुद्दा को लेकर जिला के बेरोजगार युवाओं की गोलबंदी हो रही है।जिला सहित राज्य व देश में स्थानीय युवाओं की अनदेखी हो रही है। जिसके चलते बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया।
युवा देश की रीढ़ हैं। आज अधिकांश शिक्षित युवा
बेरोजगार घूम रहे हैं। चयन करके भी नौकरी नही दी जा रही है। कुछ युवक ठोकरें खाते-खाते रास्ते से भटक जाते हैं। इसलिए सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए। युवाओं का कहना है कि चुनाव के दौरान युवाओं का वोट हथियाने के लिए लुभावने वायदे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सभी वायदे भूल जाते हैं। इससे युवाओं में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार, ईसीएल एवं अदानी कंपनी ने जल्द ही उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?