*GODDA NEWS:कोरका में अंबेडकर प्रतिमा निर्माण के लिए भीम आर्मी ने किया शिलान्यास*

कोरका में अंबेडकर प्रतिमा निर्माण के लिए भीम आर्मी ने किया शिलान्यास

नितेश रंजन की रिपोर्ट

पथरगामा।

प्रखंड के कोरका घाट ग्राम में चिन्हित अंबेडकर प्रतिमा निर्माण स्थल पर मुखिया द्वारा शौचालय निर्माण कराए जाने के निर्णय से माहौल गरमाता जा रहा है । गहराते माहौल के बीच गुरुवार को चंदन तालाब के पास भीम आर्मी ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का शिलान्यास किया।बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति निर्माण हेतु भीम आर्मी प्रदेश संयोजक रंजीत कुमार, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय कुमार तुरी, पवन दास , निलेश मेहरा, जितेंद्र मेहरा एवं सौरभ पासवान आदि ने संयुक्त रूप से अंबेडकर मूर्ति निर्माण हेतु शिलान्यास किया।
इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि कोरका घाट के ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि चंदन तालाब के समीप पंचायत के मुखिया के द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य कराया जाएगा। बताया कि जिस जगह सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए स्थल चयन किया गया है , वह स्थल शुरू से ही पूर्व विधायक स्वर्गीय रघुनंदन मंडल के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा निर्माण हेतु उक्त स्थल का चयन किया गया था। चंदन तालाब के समीप अंबेडकर निर्माण हेतु स्थल के पास कई बार यहा के ग्रामीणों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह भी मनाई गई है। उसके बावजूद, उक्त स्थल पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य के लिए स्थल चयनिय किया गया। इसी का विरोध यहां के ग्रामीण विनोद रविदास, जयंत कुमार दास, शंकर रविदास, जय नारायण यादव, सुभाष कुमार, संतोष रविदास, नंदकिशोर रविदास, राम रविदास, सुनील रविदास, बिट्टू रविदास, प्रकाश रविदास, सुशील रविदास आदि सहित लगभग 75 लोगों के द्वारा किया गया ।
भीम सेना के प्रदेश संयोजक रंजीत कुमार ने बताया कि चंदन तालाब के समीप अविलंब बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। इस मौके पर विष्णु रविदास रंजीत रविदास, नरेश रविदास, गोपाल रविदास, पप्पू कुमार मदन कुमार, सुमन कुमार, महेश कुमार, लालमोहन रविदास चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?